सीतापुर : अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया लाखों की नगदी लेकर चम्पत ।

मिश्रित /सीतापुर : कोतवाली मिश्रित के अंतर्गत बीट नंबर एक में तैनात पुलिस कर्मियों की निष्क्रियता के चलते अज्ञात चोरों का बराबर आतंक जारी है । आए दिन अज्ञात चोर लगातार चोरियों को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं । फिर भी पुलिस इन चोरियों का खुलासा कर पाने में असमर्थ साबित हो रही है । कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरमी के मजरा विराहिमपुर निवासी अशोक कुमार राठौर पुत्र छोटेलाल ने बरमी चौराहे से बरमी गांव जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर अपना निजी मकान बनाकर दुकानें खोल रखी है । बीती रात ग्रह स्वामी अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे था । तभी अज्ञात चोरों ने उसके घर को निशाना बनाया । और पीछे की दीवार से घर के अंदर घुस गए । तीन कमरों का ताला तोड़ कर घर में रखा लाखों का जेवर नगदी लेकर चम्पत हो गए । जेवर में एक जोड़ी सोने की झुमकी , दो जोड़ी मंगल सूत्र , दो जोड़ी सोने हार , दो जोड़ी सोने की बेहर , दो जोड़ी चांदी की पायल , दो कमर बिछुआ एक सोने का माला पांच पत्ती , एक सोने का पेंडल माला , दो झाला , दो जोड़ी सोने की चैन , 3 जोड़ी हथफूल , 3 जोड़ी बिछिया , व लग भग सवा लाख रुपए की नगदी चुराकर चंपत हो गए है । पीड़ित गृह स्वामी जब सुबह 3 बजे के लग भग पेशाब करने उठा तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त ब्यस्त पड़ा था । जिससे उसको चोरी हो जाने की आशंका हुई । पीड़ित ग्रह स्वामी का आरोप है । कि बरमी चौराहे पर रात्रि कालीन पुलिस सहायता केन्द्र काफी समय पहले से बना हुआ है । परन्तु रात्रि में पिकेट ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी वहां रुकते नही है । पुलिस की निष्क्रियता के चलते अज्ञात चोर चोरी की घटनाओं को बराबर अंजाम दे रहे है । पीड़ित ग्रह स्वामी ने प्रभारी निरीक्षक को अज्ञात चोरों के बिरुध्द सिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है ।