सीतापुर : लहरपुर कोतवाली इलाके तालगांव के ग्राम न्यामूपुर के निकट बीती रात करीब 10:30 बजे दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने भाजपा विधायक सुनील वर्मा के बहनोई को 3 राउंड फायर कर जान से मारने का दुत्सासाहसिक प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम न्यामूपुर निवासी संजय कुमार वर्मा पुत्र गजराज सिंह उम्र 52 वर्ष रात्रि 10:30 बजे बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के ग्राम कला बहादुरपुर स्थित मेंथा आयल की टंकी पर कार्य करने वाले अपने कर्मचारी को छोड़कर जब घर आने लगे तब रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे 25 वर्षीय दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक रोककर सामने से फायर झोंक दी जिसके चलते वह सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरे इसके पश्चात हमलावरों ने मोबाइल की टॉर्च जला कर दो बार फायर और झोका लेकिन फिर भी वह बच निकले गोली उनके दाहिने हाथ से छूकर निकल गई बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए जिस पर वह घटनास्थल पर मोबाइल व अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही किसी प्रकार ग्राम न्यामूपुर पहुंचे जहां उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों तथा परिजनों को दी जिस पर परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी प्यारेलाल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी लहरपुर मनीष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी तालगांव सत्येंद्र राय, सहित ताल गांव वालों लहरपुर की भारी मात्रा में पुलिस बल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करने लगे सीएचसी पर तैनात डॉ एस0 यू0 खान ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि गोली हाथ से छूकर निकल गई है घबराने की बात नहीं है उन्होंने डॉक्टरी परीक्षण कर घर भेज दिया। क्योंकि मामला भाजपा विधायक सुनील वर्मा के पारिवारिक रिश्तो से जुड़ा है इसलिए जनपद की पुलिस ने इस घटना को बड़ी गंभीरता तथा संजीदगी के साथ हर कोण पर जांच करने में जुटी हुई है वही जात के संदर्भ में घटनास्थल से लेकर संजय वर्मा के ग्राम न्यामूपुर स्थित आवास तक भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों विधायक समर्थकों का जमावड़ा देर शाम तक लगा रहा। गौरतलब है कि घटना में घायल विधायक के बहनोई संजय वर्मा वर्तमान समय में ग्रामसभा तलवीपुर के कमपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं जोकि मृदुभाषी व सौम्य स्वभाव के होने के चलते उनकी किसी से भी रंजिश नहीं बताई जा रही है। बताते चलें हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भुक्तभोगी संजय वर्मा की धर्मपत्नी नीलू वर्मा (विधायक की बहन) ग्राम सभा तलवीपुर। से सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद पर काफी अल्प मतों से चुनाव जीती थी, जिसके चलते घटित घटना में विरोधी पक्ष के जुड़े होने के भी कयास लगाए जा सकते हैं।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर