सीतापुर: थाना क्षेत्र रामकोट के अंतर्गत 1 सप्ताह में मिले दो अज्ञात शव, पुलिस शिनाख्त करने में नाकाम

रामकोट/ सीतापुर थाना क्षेत्र रामकोट के अंतर्गत आने वाले गांव अर्थाना में आज सुबह ग्रामीणों में तब हड़कंप मच गया जब सुबह कुछ ग्रामीणों ने नहर के किनारे बाग में एक अज्ञात शव को लटकते हुए देखा ।
तुरंत मामले की जानकारी रामकोट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब देखना यह है की इस सप्ताह लगातार दो अज्ञात शव थाना क्षेत्र रामकोट के अंतर्गत मिले हैं। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह 7:00 बजे रायपुर के पास सड़क के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।
क्षेत्र में लगातार दो शव मिलने से रामकोट पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। मामले की जानकारी पता करने के लिए थाना प्रभारी से जानकारी ली गई तो थाना प्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त की जा रही है। हालांकि इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल एवं भय व्याप्त है।