सीतापुर : विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट में ग्राम प्रधान महफूज अंसारी व ग्राम विकास अधिकारी व्दारा ग्राम पंचायत में नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने के नाम पर 2 दो लाख 50 हजार रुपए की धनराशि निकाल कर बंदर बांट की गई है । ग्रामीणों का आरोप है । कि कस्बा आंट सहित सभी मजरों में नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने के नाम पर सरकारी धनराशि निकाली गई है । जब कि ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने पहले से लगी पुरानी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराकर लगवा दी है । कस्बे के किसी भी चौराहे पर एक भी नई स्ट्रीट लाइट नही लगी है । ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने के नाम पर निकाली गई सरकारी धनराशि का आपस में बंदर बांट कर लिया है ।
इस लिए यहां के सभी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मांमले की जांच कराकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।