जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रिख/औरंगाबाद क्षेत्र के रौतापुर गांव में 5 दिन पहले ट्रांसफार्मर फुक गया था, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पावर कारपोरेशन के नंबर पर शिकायत दर्ज कराई मगर 5 दिन बीत गए अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है,
रौतापुर गांव के पूरब में लगे ट्रांसफार्मर से गांव में बिजली की आपूर्ति की जाती है ग्रामीणों के मुताबिक 5 दिन पहले अचानक ट्रांसफार्मर फूक गया था ग्रामीणों ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर भी दर्ज कराई लेकिन इसके बाद भी इसे अभी तक बदला नहीं जा सका है गांव निवासी फुरकान ने बताया कि गांव में बिजली ना आने के कारण रात के समय अंधेरे में रहना पड़ता है लोगों को वही बरसात का समय है काफी दिक्कतें रहती हैं बिजली ना आने के कारण व हसीब,फुरकान, अनवर,देवकी आकाश,अजय ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों को कॉल करने पर कॉल उठती ही नहीं है या अधिकतर फोन स्विच ऑफ रहते हैं अवर अभियंता अलंकृत मिश्रा का कहना है जानकारी हुई है जल्द ही इसे बदला जाएगा ।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर