मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर स्थित पुलिस सहायता केन्द्र से लेकर महंत पुलिया तक प्रति दिन सुबह 3 बजे से ही मौरंग मंडी का व्यवसाय मिश्रित के मौरंग माफियाओं द्वारा शुरू कर दिया जाता । यह ट्रक संचालक ओवरलोड भरी मौरंग की ट्रकें सीतापुर हरदोई मार्ग के दोनों तरफ खड़ी कर देते हैं । जिससे इस रोड पर सुबह 10 बजे तक प्रति दिन यातायात जाम की समस्या बनी रहती है । वाहन चालकों को डबल वाहन क्राश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इन मौरंग भरी ट्रकों की वजह से कई बार सड़क हादसे भी हो चुके है । जब कि कस्बा मिश्रित में मौरंग और बालू की कोई अधिकृत मंडी नही है । फिर भी जिला खनिज अधिकारी व तहसील मिश्रित में तैनात उपजिलाधिकारी गौरवरंजन श्रीवास्तव और सीओ शुशील कुमार यादव के संरक्षण में यह मौरंग माफिया इस अवैध गोरख धंधे का व्यवसाय खुले आम संचालित कर रहे है । कोई हादसा हो जाने पर खनिज अधिकारी व परिवहन विभाग के अधिकारी एक दो वाहनों का चालान करके खाना पूर्ती कर देते है । जिससे इन अवैध बालू मौरंग माफियाओं पर कोई खास असर नही पड़ता है । उनका गोरख धंधा बराबर चलता रहता है ।