मिश्रिख (सीतापुर) फायर स्टेशन मिश्रिख की फायर सर्विस टीम द्वारा बर्मी गांव में पहुचकर लगभग सौ महिलाओं और पुरुषो को प्रशिक्षण दिया गया है।प्रशिक्षण के दौरान फायर स्टेशन की टीम द्वारा महिलाओं और पुरुषो को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लगने पर तीन तरीके से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया।फायर स्टेशन की टीम ने बाल्टी,सूती गीले कपड़े से जलते सिलेंडर की आग बुझाने की जानकारी ग्रामीणों को दी।टीम के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया सिलेंडर में आग लगने से घबराएं नहीं बताए गए तरीको से आग को बुझाएं।इस मौके पर प्रभारी फायर स्टेशन मिश्रिख रामलखन वर्मा,आशुतोष शुक्ला,हरदेवन, शशिकांत,अमित कश्यप,अशोक सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।