सीतापुर /मिश्रिख सुबे के मुखिया द्वारा लव जेहाद को गंभीरता से लेकर प्रतिबंधित किए जाने की बात मिश्रित पुलिस की लचर नीतियों के कारण इलाकाई हवसियों के लिए हवा हवाई ही साबित हो रही है । कोतवाल की लचर नीतियों के आगे एक गांव निवासी हिन्दू बिरादरी के एक व्यक्ति की युवा पुत्री को मुस्लिम बिरादरी का युवक जरिए आसिनाई उस समय मोटरसाइकिल पर बिठा कर चंपत हो गया । जब वह शौंच क्रिया से निवृत होने के लिए शुबह गांव के बाहर गई थी । तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने मांमले का पंजीकरण तक नहीं किया है । परिजन युवती की तलाश करके थक चुके है । लेकिन पुलिस के कानो पर नहीं रेंग रही है कोई जूं ? लोगों में आक्रोश है । प्रकरण वर्ग संघर्ष को भी जन्म दे सकता है । उपरोक्त सनसनी खेज मांमला मिश्रित कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहादत नगर के मजरा समशेर नगर का है । यहां के निवासी हिंदू बिरादरी के एक ब्यक्ति की 17 वर्षीय युवा पुत्री को बीते 2 जून की शुबह लग भग 5 बजे गांव का ही एक मुस्लिम युवक उस समय मोटरसाइकिल से लेकर चंपत हो गया । जब वह शौंच क्रिया से निबृत्त होने के लिए गांव के बाहर गई हुई थी । तभी अल्प संख्यक वर्ग के युवक को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए कई लोगों ने देखा भी है । युवती के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दी गई तहरीर में इस बात का खुलासा भी किया गया है । फिर भी गंभीर मांमले को हजम करने में माहिर यहां की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके युवती का पता लगाने के बजाय समूचे मांमले को हजम करने में लगी हुई है । युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर में इस बात का उल्लेख है । कि पुत्री की शादी 16 जून को होनी तय थी । फिर भी गैर बिरादरी का युवक जरिए आसिनाई बहला फुसलाकर और धमकी देकर भगा ले गया है । उसकी पुत्री 15 पत्ती की सोने की झुलनी पैरों में चांदी की पायल भी पहने हुई थी । इतना ही नहीं विवाह कार्यक्रम के लिए घर में रखी 10 हजार रुपए की नगदी भी वह अपने साथ ले गई है । काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल रहा है । पीड़ित का आरोप है । कि जब वह युवक के घर पता करने के लिए गया तो वहां मौजूद अनवर खां नामक ब्यक्ति उसके साथ अभद्रता करके गाली गलौज भी किया । पीड़ित परशादी ने बताया है । कि मांमले की तहरीर उसने कोतवाली में जाकर दी थी । लेकिन पुलिस ने अभी तक न तो रिपोर्ट दर्ज की है । और न ही उसकी पुत्री की तलाश के लिए कोई कदम उठाया है । मांमला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है । हिंदू बिरादरी की युवती को मुस्लिम बिरादरी के युवक द्वारा भगा ले जाने का मांमला तूल पकड़ रहा है । इसको लेकर पुलिस की अनदेखी और निष्क्रियता वर्ग संघर्ष को अंजाम दे सकता है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करने की आवश्यकता है । ताकि उपरोक्त घटना गंभीर घटना का पर्याय बनने से बच सके । मांमले में बजरंग दल ने कड़ा रुख अपनाकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया है । लवजिहाद के इस मांमले को लेकर बजरंग दल के बजरंगी विमल मिश्रा के नेतृत्व में बजरंगियों का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के घर पहुंचा । जिसमे जिला सहसंयोजक आलोक मिश्रा , प्रखंड मंत्री लवकुश , प्रखंड संयोजक आलोक एवं शुभम ने मांमले में पुलिस व्दारा कार्यवाही न करने पर आक्रोस का इजहार करते हुए । पीड़त पक्ष को न्याय दिलाने का आश्वासन देते जेहादी जमालू तथा अनवर खां पर कानूनी कार्यवाही कराने का भरोसा दिया है ।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर