सीतापुर: जामुन की महक से मछरेहटा खैराबाद रोड की सड़के गुलजार

सीतापुर/मछरेहटा – प्रकृति का मनमोहक दृश्य मन को शांत करने वाला वातावरण एक और तो वहीं दूसरी ओर जामुन के पेड़ों में लाल और काले रंग के फल देख कर मुंह में जरूर पानी आ जाएगा l
इसे वन विभाग की कामयाबी कहीं तो कम है, वहां के लोगों की जितनी तारीफ की जाए कम है जिन के सहयोग से आज मछरेहटा से खैराबाद रोड के किनारे जामुन के हरे हरे पेड़ जो पूर्ण रूप से तैयार हो गए हैं आज उनमें फल आ रहे है । एक और जहां प्रकृति को बढ़ावा मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मददगार साबित हो रहे हैं कहते हैं कि जामुन खाने से बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती हैं जामुन का फल बेहद लाभदायक होता है, वही गरीब परिवार फल बेचकर जीवन यापन भी करते हैं, समाज में वन विभाग की बड़ी कामयाबी जो एक हमारे लिए प्रेरणादायक के रूप में है जो हमें प्रेरणा देती है कि पेड़ों से हमें अनेक फायदे होते हैं हमें वृक्षों को लगाना चाहिए और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर