मिश्रित /सीतापुर: नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात अधिशासी अधिकारी की लचर कार्य शैली के चलते तहसील चौराहा से नगरपालिका कार्यालय तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह ध्वस्त चल रहा है । सड़क पर भारी गड्ढे होने के कारण कीचड़ युक्त जल भराव बना हुआ है । जब कि यहां पर दो जच्चा बच्चा केंद्र मौजूद है । परन्तु सड़क पर कचरा युक्त जल गंदा जल भराव होने के कारण निकलना दूभर हो रहा है । इस लिए यहां के सभी स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए तहसील चौराहा से नगरपालिका कार्यालय तक मार्ग सीघ्र दुरुस्त कराए जाने की मांग की है ।
सीतापुर: तहसील चौराहा से नगरपालिका कार्यालय जाने तक वाला मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त ,सड़क पर बना हुआ है गंदा जलभराव
