सीतापुर:क्षेत्रीय लेखपाल पर वरासत दर्ज करने के बावत सुविधा शुल्क मांगने का लगाया आरोप ।


सीतापुर / तहसील मिश्रित के ग्राम शेखपुर मजरा जरिगवां निवासी रामखेलावन , रामसहारे पुत्र गण मोलहेराम ने यहां के उपजिलाधिकारी गिरीस कुमार झा को एक सिकायती पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल पर सुबिधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है । पीड़ितों का आरोप है । कि परगना करोना अंतर्गत उनकी पैतृिक भूमि खाता संख्या 239 व 240 उनके म्रतक पिता मोलहेराम पुत्र हीरालाल के नाम बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है । दिनांक 10 मई 1998 को पीड़ितों के पिता का देहान्त हो गया था । दोनो पीड़ित उपरोक्त भूमि की वरासत अपने नाम दर्ज कराने हेतु तभी से तहसील की गणेश परिक्रमा कर रहे है । परन्तु उनकी वरासत आज तक राजस्व अभिलेखों में दर्ज नही हो सकी है । पीड़ितों ने तैनात लेखपाल जैनेन्द्र व्दिवेदी के कहने पर दिनांक 3 अगस्त 2021 को आनलाइन वरासत दर्ज कराई थी । फिर भी पीड़ितों की वरासत दर्ज नही हो सकी । तो दोनों पीड़ित तैनात लेखपाल से मिले । और वरासत दर्ज करने की बात कही । जिस पर तैनात लेखपाल ने 12 , 12 हजार रुपए बतौर सुविधा शुल्क की मांग की । परन्तु सुविधा शुल्क न देने पर वरासत न दर्ज करने की धमकी देते हुए अशिष्ट गालियां देकर अपने रूम से भगा दिया । इस लिए पीड़ित सिकायतकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को मांमले का सिकायती पत्र देकर आरोपी लेखपाल के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर