सीतापुर: मां-बाप ने ही की थी पुत्री की हत्या, प्रेम-प्रसंग से थे नाराज

संदना थाना क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर माता-पिता ने ही उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के सहोली गांव में 17 जून को यूकेलिप्टस के बाग में एक युवती का शव पड़ा मिला था। उसके चेहरे पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था। जांच में युवती की पहचान आशिनी (19) के रूप में हुई थी। वह दिल्ली में अपनी मां नीतू व पिता पंकज के साथ रहकर घरों में झाडू-पोछे का काम करती थी। माता-पिता मूल रूप से संदना के पाकर नरायनपुर के रहने वाले हैं।

एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि दिल्ली में ही आशिनी की मुलाकात हरदोई निवासी सर्वेश से हुई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। परिजन सर्वेश से आशिनी की शादी नहीं कराना चाहते थे। इसको लेकर कई बार आशिनी अपने परिजनों से लड़ती थी। वह मां को कमरे में बंदकर सर्वेश से मिलने चली जाती थी। इस बात से परेशान होकर दंपती ने आशिनी की हत्या की योजना बना डाली।
हत्या कर घूमते रहे माता-पिता
एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि वारदात के पांच दिन पहले पूरा परिवार दिल्ली से अपने गांव पाकर नरायनपुर आ गया। पिता पंकज ने अपने चाचा राम औतार की बाइक ली और हरदोई स्थित अपनी ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकल लिया। गांव से करीब दस किलोमीटर दूर माता-पिता ने आशिनी की हत्या कर दी। इसके बाद वह इधर-उधर घूमते रहे। काफी दिन बीतने के बाद राम औतार ने पंकज के मोबाइल पर कॉल की लेकिन फोन नहीं मिला। इस पर उसने अपनी बाइक लापता होने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने गुनाह कुबूल कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

सवांददाता: श्यामा कुमार मौर्य