सीतापुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तैनात किये गये प्रेक्षकों ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की

सीतापुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद सीतापुर हेतु विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु तैनात किये गये प्रेक्षकों ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि मा0 आयोग के निर्देशों को अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुये निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रेक्षकगणों ने चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की एक-एक करके समीक्षा की। उन्होंने बूथों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी बूथों पर फर्नीचर, विद्युत, शौचालय, पयेजल, कोविड हेल्पडेस्क आदि का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही वोटर स्लिप का वितरण समय से कराने के भी निर्देश दिये। कार्मिकों के प्रबंध की भी समीक्षा की।पुलिस के द्वारा की गयी कार्यवाहियों एवं शस्त्र जमा करने संबंधी कार्यवाही की समीक्षा करते हुये मा0 प्रेक्षकगणों ने निर्देश दिये कि आयोग के निर्देश का पूर्णतया पालन करते हुये सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबन्द रखी जाये तथा निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायें। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की भी समीक्षा की गयी। इसके साथ ही वेबकास्टिंग हेतु किये गये प्रबंधों की भी समीक्षा की।बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने चुनाव के दृष्टिगत की गयी तैयारियों के विषय में एक-एक कर जानकारी दी एवं आश्वस्त किया कि निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी आर0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।इसके उपरान्त प्रेक्षकगणों ने नामांकन कक्ष में जाकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।*आमजन शिकायत हेतु प्रेक्षकगणों से कर सकते हैं सम्पर्क*मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद सीतापुर हेतु विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कुल-13 मा0 प्रेक्षकगणों की नियुक्ति की गयी है। नियुक्त प्रेक्षकगणों में कुल-09 सामान्य प्रेक्षक, कुल-03 व्यय प्रेक्षक एवं 01 पुलिस प्रेक्षक हैं जिनका आगमन जनपद में हो गया है, जो मा0 आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन सकुशल सम्पन्न करायेंगे। मा0 प्रेक्षकगणों द्वारा जनपद में प्रवास के दौरान प्रयुक्त मोबाइल नम्बर संबंधी सूचना एवं जनता से मिलने के समय का विवरण निम्नवत है।क्र0सं0 विधानसभा क्षेत्र मा0 प्रेक्षकगणों के नाम बैच/कैडर मोबाईल/लैण्डलाईन नम्बर जनता से मिलने का समय व स्थान1 145-महोली श्री उत्तर कुमार पात्रा 2008/पश्चिम बंगाल 87657546099580325635 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक पी0ए0सी0 गेस्ट हाउस, 14 नम्बर क्लब, कक्ष संख्या-012 146-सीतापुर श्री मलविन्दर सिंह जग्गी 2005/पंजाब 8765797957 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक पी0ए0सी0 गेस्ट हाउस, 14 नम्बर क्लब, कक्ष संख्या-023 147-हरगांव (अ0जा0) श्री कुमार लाल चौहान 2009/छत्तीसगढ़ 876577581305862-298222 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, अवध शुगर मिल हरगांव, वी0आई0पी0 सूट4 148-लहरपुर श्री भरत यादव 2008/मध्य प्रदेश 876570280505862-298688 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक गेस्ट हाउस, 14 नम्बर क्लब, कक्ष संख्या-045 149-बिसवां श्री बिजन मण्डल 2005/पश्चिम बंगाल 8005334409983630251105862-298983 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन पुराना विभागीय कक्ष6 150-सेवता श्री संजय कुमार पंसारी 2011/बिहार 8765700591 अपरान्ह 12.00 बजे से 01.00 बजे तक तहसील परिसर बिसवां7 151-महमूदाबाद श्री आर कनन 2010/तमिलनाडू 8765740134944492513505864-252928 अपरान्ह 12.00 बजे से 01.00 बजे तक तहसील कार्यालय महमूदाबाद में8 152-सिधौली (अ0जा0) श्री सृष्टिधर संत्रा 2008/पश्चिम बंगाल 87658538438902728820 पी0ए0सी0 14 नम्बर क्लब पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक9 153-मिश्रिख (अ0जा0) श्री ए0 शिवागननम 2010/तमिलनाडू 8765594634 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक, विशिष्ट अतिथि गृह नैमिषारण्य कक्ष संख्या-0110 मा0 व्यय प्रेक्षक 145-महोली, 147-हरगांव, 148-लहरपुर श्री रतन कुमार मातुर 2010 87656833718939993447 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक गेस्ट हाउस 27वी वाहिंनी सीतापुर11 मा0 व्यय प्रेक्षक 150-सेवता, 151-महमूदाबाद, 152-सिधौली, 153-मिश्रिख श्री शशांक एम0 देव गढकर 2009 80051822809408793567 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक गेस्ट हाउस पी0टी0सी0 सीतापुर12 मा0 व्यय प्रेक्षक 146-सीतापुर, 149-बिसवां श्री डी0एस0 माली 2010 87655489719833665607 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक गेस्ट हाउस पी0टी0सी0 सीतापुर13 मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री नागेन्द्र सिंह 2014/मध्य प्रदेश 9335536480 पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक पी0ए0सी0 गेस्ट हाउस, 14 नम्बर क्लब, सूट संख्या-05