सीतापुर: कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का नवीन सत्र 01 अप्रैल 2022 से संचालित हो रहा है। प्रशि

सीतापुर: जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति के शिक्षित अभ्यर्थियों के कौशल अभिवृद्वि एवं सेवायोजन हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का नवीन सत्र 01 अप्रैल 2022 से संचालित हो रहा है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी अर्ह होगें जिनकी उम्र 01 अप्रैल 2022 को 18 से 35 वर्ष हो, कम से कम इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हो एवं अन्य किसी संस्था में नियमित रूप से अध्ययनरत न हो। हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह (ग) के पदों हेतु आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी हिन्दी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, टंकण/अशुलिपि हिन्दी एवं सचिवीय पद्वति का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 22.03.2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सेवायोजन कार्यालय के सूचना पट पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र व्यक्तिगत अथवा डाक द्वारा अन्तिम तिथि को सायं 5.00 बजे तक जमा किया जा सकता है।प्रशिक्षण प्रवेश हेतु आवेदकों का साक्षात्कार जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर के प्रांगण में दिनांक 24.03.2022 को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व दिनांक 25.03. 2022 को अन्य पिछड़ी जाति का पूर्वान्ह 11.00 बजे से प्रारम्भ होगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक योग्यता, आरक्षित जाति का जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड, बैंक खाता की संख्या की पासबुक मूलरूप में तथा शैक्षिक प्रमाण पत्रों की एक-एक छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है इस कार्य हेतु कोई भी मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।