सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, जिला आडिट कमेटी, आयुष्मान भारत तथा कोविड-19 रोकथाम, प्रबन्धन विषय पर बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संस्थागत प्रसव कराये जायें व मंत्रा एप पर जो भी फीडिंग होनी है उसको समय से संबंधित अधिकारी कराते रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि जितने भी एप बनाये गये उन एप का सही प्रकार से संचालन कराने के लिये ट्रेनिंग करायी जाये ताकि शतप्रतिशत फीडिंग का कार्य समय से हो सके। उन्होंने कहा कि कम वजन वाले बच्चों का चिन्हीकरण करते हुये उनकी देखभाल करने के लिये आशा बहुएं घर-घर जाकर माताओं को बच्चों के खान पान व फीडिंग के लिये भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का वजन मशीनों से कराया जाये, जो भी मशीनें उपयोगार्थ नही हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुये शतप्रतिशत कोविड 19 टीकाकरण कराया जाये। जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी दवाई स्टाक में है उसकी रिपोर्ट तैयार कर लें ताकि कोई भी आवश्यक दवाओं की कमी न हो तथा क्रिटिकल दवाओं को मरीजों को बाहर से न लेना पड़े यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी गर्भवती महिलाओं को दवा दी जानी है वह दवा ए0एन0एम0 के माध्यम से अभियान चलाकर महिलाओं को उपलब्ध करा दी जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड व गोल्डेन कार्ड पात्रों को ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराये जायें ताकि उनको इलाज कराने में कोई भी परेशान न हो। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।