सीतापुर:पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों को दी जाय सख्त सजा परिवार को मिले आर्थिक मदद।

सीतापुर,(द दस्तक 24 न्यूज़) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई सीतापुर जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा के नेत्रत्व में आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर महोली के दिवंगत पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों को सख्त सजा दिलाने के साथ ही आर्थिक मदद और पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को सीघ्र लागू करने की मांग की गई है । इस ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ऐसे कृत्यों की कठोर निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से मांग करता है। कि पत्रकार एवं उनके परिवार की सुरक्षा प्रदेश शासन व्दारा सुनिश्चित की जाय । महोली तहसील से प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगो के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्यवाही  सुनिश्चित की जाय। दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाय । परिवार के आश्रित एक ब्यक्ति को राजकीय सेवा में लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाय। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाय। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भागीदारी हो तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय। इस अवसर ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रथम मिश्रा, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, विजय कुमार यादव, श्यामा कुमार मौर्य, सैय्यद जावेद कासिम, ज्ञानेन्द्र मौर्य, श्रवण कुमार मिश्र, मणिकांत त्रिपाठी, आसुतोष शुक्ला , सुनील आनंद आदि एक सैकड़ा तक पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment