सीतापुर : मिश्रिख बीते 5 दिनों से कस्बा मिश्रित के मेला मैदान में बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के संचालित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय दंगल प्रतियोगिता का आज समांपन हो गया है । यहां के मेला मैदान में दंगल हेतु पालिका प्रशासन की जे सीबी ने चबूतरा निर्मित कराया था । आज वही जेसीबी मशीन चबूतरा बराबर करने में लगी थी । जिसकी वीडियों पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गई है । तो नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह से बात की गई । आखिर आज उन्हे बताना ही पड़ा की पुलिस प्रशासन व्दारा दंगल कराने हेतु पत्र दिया गया है । जो नगर पालिका के बड़े बाबू वेद प्रकाश त्रिवेदी के पास मौजूद है । अब सवाल यह उठता है । कि नेपाल , महाराष्ट्र , हरियाणा ,मध्य प्रदेश , आगरा आदि कई प्रांतों से पहलवान आए थे । जिनकी यहां पर कोई कोविड-19 की जांच नही कराई गई । और दंगल स्थल पर सेनेटाइजर , मास्क आदि सहित हजारों की भीड़ में कोरोना हेल्प डेस्क भी नही बनाई गई । जिससे यहां पर कोरोना जैसी महामारी का खतरा पुनः उतपन्न हो गया है । जिसकी तरफ प्रदेश शासन को जांच कराकर कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है