सीतापुर: मिश्रिख में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष मनाया गया जिसमें माता रानी की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

सीतापुर– आज दिनाँक-02/04/2022 को अजय चौबे(ABVP)जी व उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित संस्कृति परंपरा को बरकरार रखने के लिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष मनाया गया जिसमें माता रानी की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया गया उसके पश्चात टीका बंधन कलावा बांधकर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें ,संदीप कश्यप,सूरज सिंह, लकी कश्यप, शिवांग त्रिपाठी, मुकेश वर्मा, चंदन मिश्रा,निर्मल मिश्र धीर्यव्रत राष्टीय स्वयंसेवक, करन कुमार (गोलू), अभिषेक कठेरिया, जीतेन्द्र लाला, शिवपूजन आदि आम जनों ने हिस्सा लिया तथा सम्मान के लिए मैं सभी प्रिय जनो का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं तथा भारतीय संस्कृति के पुनरोउत्थान और अपने भारतीय नववर्ष को धूम धाम से मनाकर एक नई और सराहनीय पहल के लिए बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें भी दी !!

मिश्रिख से सूरज शुक्ला की खास रिपोर्ट

One Thought to “सीतापुर: मिश्रिख में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष मनाया गया जिसमें माता रानी की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया”

  1. Suraj Shukla

    Good news

Comments are closed.