सीतापुर: एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का प्रथम वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

मिश्रिख/ सीतापुर: मिश्रिख नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का प्रथम वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान लोकनाथ मौर्य, प्रधान दीपक मौर्य उपस्थित रहे। वही प्रधान लोकनाथ मौर्य ने बच्चों को बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर ने छात्रों के लिए ज्ञान-विज्ञान और प्रशिक्षण के अपार क्षेत्र खोल दिए हैं और यह भी बताया कि आजकल कंप्यूटर हर जगह कार्य में लाया जा रहा है कंप्यूटर के बिना मानव जीवन असफल होता जा रहा है। इसलिए लोगों को कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। वही एक्सपर्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राममूर्ति मौर्य ने बच्चों को एडीसीए के सर्टिफिकेट भी वितरित किए जिससे बच्चों में उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में आए अभिभावक और उनके बच्चे विकास मिश्रा आकाश मिश्रा राज मिश्रा, आदित्य मिश्रा ,ज्योति पाल, गौरी वैश्य, पुष्कर, रंजीत, देशराज, अमित मौर्य, श्यामा कुमार मौर्य, कपिल मौर्य, शिवम यादव ,ज्ञानेंद्र मौर्य ,रागिनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।