सीतापुर:गांव तरसावां में दो साल बाद धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का त्योहार

  • मिश्रिख सीतापुर तहसील क्षेत्र के गांव तरसावां में इस बार धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का त्योहार स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल बाद मोहर्रम का त्योहार मनाया जा रहा है तथा ताजिया जुलूस भी निकाला गया। त्योहार को लेकर सोमवार की संध्या से नवमी का जुलूस निकला गया जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहें। यह जुलूस विभिन्न मार्गाें से होकर गुजरा तथा अपने स्थान पर लौटा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए। वहीं मंगलवार को दिन में दसमी का विशाल जुलूस गांव तरसावां में ताजियों के साथ विभिन्न मार्गों पर निकालते हुए अपनी कालबलाह गांव कल्ली की तरफ रवाना हुआ। इस्तियाक अली ने बताया कोरोना को लेकर पिछले दो साल से मोहर्रम जुलूस नहीं निकाला जा रहा था न ही कर्बला में कोई सार्वजनिक गतिविधियां हो रही थी। लेकिन इस बार सभी लोगों द्वारा जुलूस को लेकर अच्छी तैयारी की गई है। इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी प्रशसनिक तैयारी की है। जुलूस के लिए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है तथा रूट चार्ट निर्धारित किए गए हैं। इस मौके पर इस्तियाक अली, मोबीन अली, अशफाक अली, मुबारक अली, हजारुउद्दीन समेत समस्त मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।