सीतापुर: गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी की लापरवाही भुगत रहा किसान

नैमिषारण्य/सीतापुर – गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी की लापरवाही की वजह से किसान के खाते में अभी तक पैसा नहीं आया दर-दर भटक रहा किसान सुनने वाला कोई नहीं, गेहूं क्रय केंद्र ठाकुरनगर जहां पर कृषक सर्वेश कुमार पुत्र विशुन दयाल निवास अटवा ने मई माह में 46 कुंटल गेहूं बेचा था जहां पर केंद्र प्रभारी के द्वारा पावर्ती पत्र दिया गया था और कहा गया कि 5 दिन में पैसा आ जाएगा मगर 3 महीना से ज्यादा हो रहा है अभी तक खाते में एक भी रुपया नहीं आया है, किसान सर्वेश कुमार दर-दर भटक रहा है कोई भी अधिकारी कर्मचारी सुनने को नहीं है यहां तक मिश्रित उप जिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र दे चुका है जहां पर उसे आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है l
यह गेहूं क्रय केंद्र वही है जहां पर पिछले 1 माह पूर्व केंद्र प्रभारी केंद्र बंद करके भागने की सूचना दर्ज की गई थी मौके पर उपजिलाधिकारी पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही किसानों का पैसा खाते में आ जाएगा l
सवाल यह भी उठता है कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कहते हैं मगर अधिकारी कर्मचारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है व अपनी मनमानी करते जा रहे हैं और जिसकी सजा आम नागरिक भुगत रहा है l

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर