सीतापुर : सीएसी के ठीक सामने बिना किसी परमीशन के निर्मित कराई जा रही चौमंजिला इमांरत के चौथे फ्लोर से पटरा गिरने पर फटा चिकित्सक का सर ,हालत गम्भीर

मिश्रित सीतापुर : कस्बा मिश्रित में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने बिना किसी प्रशासनिक परमीशन के मनमाने तरीके से निर्मित कराई जा रही चौमंजिला इमांरत की सिलेप खोलते समय आज सुबह शटरिंग का पटरा चिकित्सालय जा रहे पैरामेडिकल के पद पर तैनात एक चिकित्सक के सर पर गिरने से सर फट गया है । सर में गहरी चोट आने से हालत काफी गम्भीर बनी हुई है । जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में पैरा मेडिकल के पद पर तैनात चिकित्सक अनूप कुमार मिश्र पुत्र दुर्गाशरण मिश्र उम्र 36 वर्ष आज सुबह समय लग भग 9.25 बजे अपनी ड्यूटी पर बाइक से चिकित्सालय जा रहे थे । तभी चिकित्सालय गेट के ठीक सामने बिन्दू गुप्ता व्दारा अपने मेडिकल स्टोर की दुकान के ऊपर बिना किसी प्रशासनिक परमीशन के अवैध रूप से रोड के किनारे निर्मित कराई जा रही चौमंजिला इमांरत के चौथे फ्लोर की सिलेप खोलते समय सटरिंग का एक पटरा चिकित्सक अनूप मिश्रा के सर पर आ गिरा । जिससे उनका सर फट गया । जानकारी होने पर चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों ने आनन फानन में चिकित्सक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है । परन्तु हालत काफी गम्भीर बनी हुई है । स्थानीय लोगों की माने तो सीतापुर मार्ग से यह मुख्य रोड बस्ती बाजार तक जाती है । जिससे इस रोड पर हर समय यातायात का आवागमन बना रहता है । स्थानीय लोग बताते है । बनवाई जा रही चौमंजिला इमांरत का नगर पालिका व्दारा कोई नक्सा पास नही किया गया है । और नगर में तीन मंजिल से ऊपर इमांरत बनाने की कोई प्रशासनिक अनुमति भी नही है ।मनमाने तरीके से चौमंजिला इमांरत का निर्माण कराया जा रहा है । इस इमांरत के निर्माण पर पहले भी दो तीन बार चौथे फ्लोर से पटरा और ईटा आदि से रांहगीर घायल होने से बाल बाल बच चुके है । जब कि इस भीड़ भाड़ वाले वाले इलाके में सिलेप खोलने वाले ठेकेदार और इमांरत मालिक को ऐसे प्रवंध कराने चाहिए थे । कि अगर कोई वस्तु ऊपर से गिरती है तो वह बीच में रूक जाए । जिससे यात्री घायल होने से बच सके । परन्तु दुकान मालिक व ठेकेदार ने ऐसा कोई प्रवंध नही किया था । जिससे दिन भर दूसरों का इलाज करने वाले चिकित्सक आज स्वयं गम्भीर रूप से घायल हो गए है । हालांकि घायल चिकित्सक ने घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर दुकान मालिक व ठेकेदार के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है । मौके पर कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह ने पहुंच कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है ।