सीतापुर:फीता कटा, एमएलसी पहुंचे जांच कराने तो दगा दे गई मशीन

महमूदाबाद (सीतापुर)। स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का दीमक किस स्तर तक पहुंच गया है, इसका नजारा मंगलवार को दिखाई दिया। अफसर भी असहज स्थिति में आ गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम का लोकार्पण हुआ। फीता काटने के बाद जब एमएलसी जांच कराने पहुंचे तो मशीन दगा दे गई। उन्होंने सीएमओ की तरफ देखा तो वह बोलीं अभी भुगतान नहीं हुआ है। मशीन चालू होने पर ही भुगतान किया जाएगा। इससे जांच कराने के लिए लाइन में खड़े मरीज भी मायूस हो गए। सीएचसी में एमएलसी की निधि से 4.60 लाख की लागत से हेल्थ एटीएम लगवाया गया है। हेल्थ एटीएम का मंगलवार को एमएलसी पवन सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. मधु गौरोला व सीएचसी अधीक्षक डॉ. विवेक कनौजिया ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

उद्घाटन के बाद एमएलसी खुशी-खुशी अपनी जांच कराने पहुंचे। वह मशीन के पास पहुंचे तो पहले वजन करने की कोशिश की। जब यह नहीं हो सका तो ब्लड प्रेशर नापने का प्रयास किया। इसमें भी वह असफल रहे। स्वास्थ्य कर्मियों ने भी काफी देर तक प्रयास किया, लेकिन मशीन चालू ही नहीं हो सकी। इससे एमएलसी लौट आये। पड़ोस में ही खड़ी सीएमओ भी दंग रह गईं। उन्होंने कहा कि मशीन आ गई है। इसका भुगतान अभी नहीं हुआ है। जब यह मशीन चालू हो जाएगी, उसके बाद ही भुगतान किया जाएगा।