सीतापुर: वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ संपन्न

इतिहास के पन्नों में लिखे जाएंगे इस बार के पंचायत चुनाव, पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं जिनकी शपथ ग्रहण इस बार वर्चुअल माध्यम से कराई जा रही है, उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 और 26 मई के बीच में शपथ ग्रहण कराने के आदेश जारी किए थे जिसके तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों सभी ब्लॉकों में वर्चुअल माध्यम से इस बार शपथ ग्रहण कराई जा रही है,
जिसके तहत आज मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायतों में भी वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराई गई, लकड़ियामऊ न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में 3 ग्राम सभाओं के प्रधानों और वहां के बीडीसी सदस्यों और पंचो को शपथ ग्रहण कराई गई कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए, ग्रामसभा ठाकुर नगर से दिलीप गुप्ता नवनिर्वाचित प्रधान ने शपथ ली वही बीडीसी अरविंद मौर्या,दिनेश कुमार ने शपथ ग्रहण की, ग्राम सभा अटवा से महिला प्रधान नवनिर्वाचित अनीता मौर्या पत्नी प्रदीप मौर्या ने शपथ ली, लकड़िया मऊ ग्राम सभा से नवनिर्वाचित प्रधान मोनू कुमार ने शपथ ली अपने बीडीसी व सदस्यों के साथ में, वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम 12:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में भी रहने को कहा गया और अधिकारियों ने कार्यक्रम को संपन्न कराया जिसमें प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रहे और ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप कुमार मौजूद रहे l
ग्राम पंचायत नवनिर्वाचित प्रधान दिलीप गुप्ता ने मीडिया को बताया कि इस बार विकास को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही शिक्षा के लिए उच्च कदम उठाए जाएंगे जिससे कि ग्राम पंचायत में बच्चों को उच्च शिक्षा भी प्राप्त हो सके l अटवा ग्राम पंचायत नवनिर्वाचित प्रधान अनीता मौर्या ने इस बार ग्राम पंचायत में विकास और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखेंगे जिससे कि ग्राम पंचायत मैं अच्छा से अच्छा विकास हो सके और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, जो अधूरे कार्य हे उन्हें पूरा कराया जाएगा !
लकड़िया मऊ प्रधान मोनू ने बताया कि मैं पूर्व में भी प्रधान रहा हूं और जनता ने इस बार मुझे दोबारा से प्रधान चुना है मैं जनता के बीच में रहा हूं उनके सुख दुख में हमेशा काम आया हूं मैं विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं ।

आज नोडल अधिकारी एसडीएम गिरीस कुमार झा ने विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट , बरेठी , डिघिया , कुल्हुवा , निरहन , पतौंजा ,तेलियानी , बढ़ैया , बलियापुर , ढल्लिया , फुलरुवा , गोपलापुर , कोहरांवा , टेड़वा , देवगवां , हुसेनपुर , कुतुबनगर , लोहारखेड़ा , मोहम्मदनगर , रामपुरभूड़ा , अटवा , लकड़ियामाऊ , ठाकुरनगर , बरमी , चंद्रावल , जसरथपुर , जेहुरा , मोहकमपुर , नेवदिया , रामपुर , सरसंई सहित 32 ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को नोडल अधिकारी गिरीस कुमार झा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए वर्चुवल पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई ।

सीतापुर- ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट