पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों की गोष्ठी आहूत की गयी। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी भी उपस्थित रहे। अपराध समीक्षा बैठक रात्रि 09.30 बजे से 03.00 बजे तक प्रचलित रही। जिसमें जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा एवम् प्रचलित अभियानों को सफल बनाने हेतु गोष्ठी में निम्न दिशा-निर्देश दिये गये-
- आगामी त्यौहारों जैसे श्रावण मास (कांवड़) के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा, बकरीद के दृष्टिगत बाजारों, चौराहों, कस्बो आदि में विशेष सतर्कता बरतते हुए कार्ययोजना बनाकर त्यौहारों को शांति पूर्वक संपन्न करायें। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें।
- आगामी त्यौहारों श्रावण मास (कांवड़) तथा बकरीद के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्र के कांवड़ यात्रा आयोजकों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों तथा मौलवियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की जाय।
- त्यौहारो के दृष्टिगत एंटी रोमियों टीमों के द्वारा बाजारों/चौराहो/कस्बो आदि पर निरंतर चेकिंग की जाये।
- विभिन्न अभियोगो में वांछित चल रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाये।
- अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर पूर्व से नियोजित गश्त/पिकेट द्वारा प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाये।
- लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
- महिला संबंधी अपराधों में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।
- गंभीर अपराधों में गैंगेस्टर एवम् N.S.A. जैसी प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
- गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अभियुक्तों का मनोबल तोड़ने हेतु उनके द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये।
- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एवम् शासन द्वारा प्रचलित सभी अभियानों को सफल बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- मा0 उच्च न्यायालय संबधित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता बरतते हुए उसका तत्काल निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर