सीतापुर/कुतुबनगर :इंसानों के साथ साथ फसलों मे भी नई बीमारीया सामने आ रही है गन्ने मे लाल सड़न यानी कैंसर की बीमारी शुरू हो गई है इलाके मे 50 फीसदी गन्ने की फसल पर संकट मंडराने लगा है इलाके के किसान बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती करते है इस वर्ष कुतुब नगर क्षेत्र मे हजारो बीघा से ज्यादा गन्ने की फसल बोई है गन्ने की आपूर्ति जवाहर पुर चीनी मिल को होती है पेराई सत्र चालू होने मे कुछ ही समय शेष बचा है इसी बीच कैंसर की बीमारी गन्ने की फसल तेजी से सूख रही है ज्यादा तर 338 व 339 प्रजाति के गन्ने मे पाई जाती है किसान सोनू तिर्वेदी ने बताया कि चार बीघा गन्ना बोया था जो तैयार था अब सूखने लगा है हंसराम ने बताया कि इस क्षेत्र मे गन्ने की पैदा वार अधिक होती है गन्ने की फसल तैयार है मील भी चालू होने वाले है लेकिन फसल मे कैंसर की बीमारी लग गयी है जो फसल को सूखा रही है अधीर का कहना है कि लाक डाउन के चलते काफी नुकसान हुआ है अब फसल में सूखने का रोग लग गया है जिससे काफी दिककतो का सामना करना पड़ रहा है जयकरन का कहना है कि इस साल काफी दिक्कतें पहले से है अब फसल मे भी सूखा रोग लग गया है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा आदि किसानों ने बताया कि गन्ना गाँठो से आसानी से टूट जाता है जिससे पूरा गन्ना सूख जाता है गन्ने कि पत्तियों कि मध्य शिरा पर लाल धब्बो कि माला कि तरह दिखाई देती है गन्ने का पूरा अगोरा सूख जाता है और गन्ने का गुदा लाल रंग का हो जाता है ।