जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली परिसर में स्टाम्प की कालाबाजारी की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।उपजिलाधिकारी संतोष राय के कार्यालय पहुंचकर दो शिक्षिकाओं ने उनसे 100 रुपये का स्टाम्प 200 रुपये में बिक्री किए जाने की शिकायत की।स्टाम्प की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सत्यता परखने के लिए तहसील परिसर में आरोपी स्टाम्प विक्रेता गुलाब के पास पहुंच गए और उनसे स्टॉक रजिस्टर व बक्से को खोल कर दिखाने को कहा।जिसके बाद जांच में उसके पास 100 रुपये के 9 स्टाम्प पाए गए जिन्हें उपजिलाधिकारी द्वारा मौके पर खड़े रहकर बिक्री करवाया गया।उपजिलाधिकारी द्वारा उसे कोतवाली भेजा गया जहां हलफनामे पर हस्ताक्षर करवाते हुए उसे सख्त हिदायतों के साथ छोड़ा गया।उपजिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि स्टाम्प की कालाबाजारी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो सीतापुर