सीतापुर :विद्युत उपकेन्द्र मिश्रिख में तैनात उपखंड अधिकारी कभी नही उठाते फोन

मिश्रिख सीतापुर / प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे विद्युत सप्लाई प्रदान करने का सख्त निर्देश जारी किया है । वहीं रात्रि में अबाध्य रूप से विद्युत सप्लाई प्रदान करने का भी आदेश दिया है । परन्तु मिश्रित उपकेन्द्र पर लम्बे समय से तैनात उपखंड अधिकारी ज्ञानेश कुमार व नवागत जेई समित कुमार की मनमानी कार्य शैली क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बनी हुई है । उपखंड अधिकारी विद्युत उपकेन्द्र पर कभी रात्रि बिश्राम नही करते है । जनपद से ही इस उपखंड का संचालन करते हुए है । कभी किसी का फोन भी रिसीव नही करते है । यहां पर तैनात नवागत विद्युत जेई हम किसी कम नही वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है । वह बीते 15 दिन पहले ही यहां पर ज्वाइन किया है । परन्तु उसके बाद उपकेन्द्र पर झांकने तक नही आए है । जिससे क्षेत्र की विद्युत ब्यवस्था चरमरा गई है । हर 10 मिनट पर ट्रिपिंग और ब्रेकडाउन के चलते शहरी क्षेत्र में 22 घंटे व देहात क्षेत्र में 18 की जगह मात्र 7 से 8 घंटा ही विद्युत आपूर्ति मिल रही है । रात्रि के समय यहां पर तैनात किए जाने वाले एस एस ओ प्रति दिन शराब के नशे में धुत होकर कार्य करते है । वह रात्रि के समय विना किसी ब्रेकडाउन के विद्युत उपभोक्ताओं को परेसान करते रहते है । सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक हर 10 मिनट पर बराबर ट्रिपिंग करते रहते है । विद्युत उपभोक्ता परेसान होकर जेई व एस डी ओ को सिकायत करने हेतु फोन मिलाते है । परन्तु वह किसी भी उपभोक्ता फोन रिसीव नही करते है । आखिर थक हार कर उपभोक्ता पावर के सरकारी नम्बर 9453005057 पर जब ट्रिपिंग की सिकायत करता है । तो तैनात एसएसओ उपभोक्ताओं से अशिष्ट भाषा में बात करते है । जिससे क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है । वर्तमान समय मिश्रित रूरल व रामकोट फीडर के ग्रामीण इलाकों में रात्रि कालीन विद्युत सप्लाई ट्रिपिंग के चलते बिल्कुल न के बराबर प्राप्त हो रही है ।