सीतापुर: दिनांक 08 मार्च 2022 (सू0वि0) मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर ’’श्री कुलदीप कुमार द्वितीय’’ के निर्देशानुसार आज दिनांक 08.03.2022 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थान आनन्दी गेस्ट हाउस पुराना सीतापुर तहसील सदर सीतापुर में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। आर्यावृत बैंक तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के समन्वय से उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें लगभग-140 महिलाऐं एकत्रित रही। उक्त आयोजित कार्यक्रम में न्यायाधीश/सचिव, श्रीमती सुदेश कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओं को महिलाओं से सम्बन्धित समस्त कानूनों की जानकारी दी गयी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्यापक रूप से किये जाने वाले कार्याे पर भी विस्तार पूर्वक बताया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि आज की महिला न सिर्फ घरेलू कार्याे में निपुण हैं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में बाहर आफिस इत्यादि में भी अपने कार्याे को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से सम्पादित कर रही है। पीडित क्षतिपूर्ति योजना-2014, कार्य स्थल पर यौन उत्पीडन अधिनियम-2013 तथा घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 इत्यादि अन्य कानूनो पर भी विस्तार पूर्वक न्यायाधीश महोदया द्वारा बताया गया। इसी क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर श्रीमती सुदेश कुमारी द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित कानून पर प्रकाशित पुस्तकों को वहॉ पर उपस्थित बैंक महिला अधिकारीगण को उपहार स्वरूप भेंट की गयी। ताकि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओ का ज्ञान जन-मानस को हो सके। उक्त कार्यक्रम में आर्यावृत बैंक के रीजनल मैनेजर श्री अनिल कुमार, द्वारा महिलाओ के सम्बन्ध में अपने विचार प्रकट किये गये तथा अन्य महिलाओं द्वारा भी उक्त कार्यक्रम में अपने-अपने विचार रखे गये।