सीतापुर : जालेपारा में जमीन विवाद में शनिवार शाम को खून-खराबा हो गया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक वृद्धा की जान ही चली गई। घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।
जालेपारा में बालकराम व संतराम के बीच जमीन को लेकर विवाद है। शनिवार को इस विवाद की चिगारी अचानक सुलग उठी। फिर, क्या देखते ही देखते लाठी-डंडे निकल आए। धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया। ग्रामीणों के मुताबिक शाम को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। घायलों में आरती, छाया, सताना एक पक्ष से तथा दूसरे पक्ष से बालकराम, सालिक राम, विनय कुमार शामिल हैं। इन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सताना की हालत काफी गंभीर थी। शरीर पर गहरे जख्म थे, जिसे रेफर कर दिया गया। वहीं, जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने सताना को मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सताना को भाला मारा गया था। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में मारपीट हुई है। इसमें घायल एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। मृतका के पुत्र शिवचरन ने सात हमलावरों के नाम बताए हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। शिवचरन ने बताया कि दो दिन पहले कोतवाली में शिकायत की थी। वहां दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस ने समझाया था, विवाद न करना। फिर भी आरोपितों ने हमलाकर उसकी मां को मार डाला।