सीतापुर :स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया

सीतापुर : माननीय मुख्यमन्त्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ 04 अप्रैल, 2022 दिन सोमवार को प्रातः 10.00 बजे किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अर्न्तगत समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र नामांकन में अभिवृद्धि एवं पंजीकृत छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में स्कूल चलो अभियान वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। जिसके क्रम में आज दिनांक 04.04.2022, दिन-सोमवार को जनपद सीतापुर में स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत, 5$ से 14 वर्ष के वय वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, विद्यालयों में कराने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर के प्रांगण से प्रातः 09.00 बजे रैली का शुभारम्भ श्री अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, सीतापुर के द्वारा झण्डी दिखाकर किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, अध्यापक, अभिभावक, ग्राम प्रधान एवं अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुये। रैली का प्रारम्भ कार्यालय से जी०आई०सी० चौराहा होते हुये चर्च रोड, तरणताल मार्ग से वापस राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण पर समाप्त हुयी, जहाँ समस्त बच्चों को सूक्ष्म जलपान वितरित किया गया। श्री सुरेश राही जी, मा० राज्यमन्त्री, कारागार, उ0प्र0 सरकार एवं श्री-राकेश राठौर ‘गुरू‘ जी माननीय नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्य मंत्री, जिला-सीतापुर की कार्यक्रम में उपस्थिति उर्जा प्रदान करने वाली रही।कार्यक्रम का उद्घाटन मा० राज्य मन्त्री, कारागार, उ0प्र0 सरकार श्री सुरेश राही जी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मैथोडिस्ट मिशन कन्या जूनियर हाईस्कूल, सीतापुर के प्रांगण में एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में विखाया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त गौरी बाल विद्या मन्दिर के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना तथा मिशन स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया व पुष्पगुच्छ देकर बैज लगाये गये। तदोपरान्त श्री अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर के द्वारा स्कूल चलो अभियान एवं जनपद में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं उनकी प्रगति के सम्बन्ध में रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयी परिवेश को आकर्षक एवं सुदृढ बनाने वाले उत्कृष्ट 19 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नवाचारी शिक्षकों जिन्होने अपने विद्यालयों में शैक्षिक माहौल को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये शारदा कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन कराने वाले 20-20 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रान्ज मेडल तथा पुरस्कार प्रदान किये गये। रीठ एलांग एप द्वारा बच्चों में पढ़ने का कौशल विकसित करने हेतु जनपद में अधिकतम स्टार अर्जित करने वाले 15 बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। समेकित शिक्षा के अर्न्तगत पूर्ण दृष्टि बाधित 05 बच्चों को टाकिंग टेबलेट उपलब्ध कराये गये। समेकित शिक्षा के अर्न्तगत 06 दिव्यांग बच्चियों को रू0 2000/- की धनराशि की सांकेतिक चेक प्रदान की गयी जिसकी धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से पूर्व में उनके खातों में भेजी जा चुकी थी। मा० राज्य मन्त्री, कारागार, उ0प्र0 सरकार श्री सुरेश राही जी के द्वारा सभी को पुरष्कृत किया गया तथा उन्होने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों एवं अभिभावकों को आर्शीवचन दिया, जिन्होने बेसिक शिक्षा में अपने योगदान से समाज को नई दिशा प्रदान की और नौनिहालों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अपना सहभाग किया है।कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभाग की ओर से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु आयोजित सहभोज में श्री राकेश राठौर ‘गुरू‘ जी माननीय नगर विकास, शहरी समग्र विकास… नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्य मंत्री, जिला-सीतापुर में सहभागिता की, तथा बच्चों, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों, अध्यापकों, शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत ऐसा वृहद कार्यक्रम आयोजित करने के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीतापुर व उनकी टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन श्री राज शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक, सीतापुर द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में श्री आनन्द विक्रम सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक), श्री सरोज कुमार सहा0 वित्त एवं लेखाधिकारी, श्री रमाकान्त मार्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय), श्रीमती आराधना अवस्थी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, श्री अशोक कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी खैराबाद, श्री प्रमोद गुप्ता, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, श्री आर्य कुमार दीक्षित, जि0सम0 प्रशिक्षण, श्री अंकित कुमार, जि0सम0 एम0आई०एस०, श्री शैलेष गुप्ता, जि0सम0 बालिका शिक्षा, श्री विकास कुमार, जि0सम0 निर्माण, श्री बृजमोहन सिंह, जि0सम0, एम0डी0एम0, शिक्षक प्रतिनिधि एवं कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।