सीतापुर : काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया सफाई कर्मचारियों ने

औरंगाबाद/सीतापुर – नैमिषारण्य में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया सफाई कर्मचारियों ने जिन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जताया l
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि मिश्रिख व नैमिषारण्य नगर पालिका समस्त सफाई कर्मचारियों के साथ पिछले एक दशक से जातिवाद भेदभाव का शोषण किया जा रहा है, जिस से सफाई कर्मचारियों ने उदासीनता दिखाई । मिश्रिख नैमिषारण्य नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जागरूकता दिखाई और यदि उनकी मांगे पूरी ना हुई तो 15 ।07/2021 को नगर पालिका कार्यालय में कूड़ा भरो आंदोलन किया जाएगा। 14/07/2021 को नैमिषारण्य के पुराने चौराहा पर समस्त सफाई कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करते हुए।
नैमिषारण्य व मिश्रिख नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों की निम्न मांगे हैं,
नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य मैं सफाई कार्य पर नियुक्त किए गए बैकलॉग सफाई कर्मचारियों से सफाई का कार्य लिया जाए

  1. राज्य वित्त प्राप्त होने पर प्रथम सप्ताह में समस्त सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराया जाए
  2. समस्त नियमित सफाई कर्मचारियों से की जाने वाली भविष्य निधि कटौती का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए
  3. सफाई कर्मचारियों को मौसम अनुसार वर्दी उपलब्ध कराई जाए
  4. समस्त सफाई कर्मचारियों को भविष्य निधि को देखते हुए ईपीएफ कटौती कराई जाए
    जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन की होगी। ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर