सीतापुर: दुकान चालक के साथ हुई लूट

मिश्रित /सीतापुर : वर्तमान समय कस्बा मिश्रित में चल रहे में 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला में आए कानपुर संजय गांधी नगर नौबस्ता निवासी दीनानाथ शुक्ला पुत्र स्वर्गीय विशंभर नाथ शुक्ला लंबे अरसे से यहां पर अपनी दुकान लगाते चले आ रहे है । वह कम्मल , कालीन , दरी ,चादर आदि के थोक बिक्रेता है । उनकी दुकान नगर पालिका कार्यालय के ठीक पीछे गांधी द्वार के पास लगी हुई है । आज 3 /4 मार्च की रात वह दो गठिया चादर लेकर आए थे । जिनकी कीमत लग भग 55 हजार 235 रुपए बता रहे है । अपनी दुकान पर रख दिए थे । गठिया खोला नही था । रात में लग भग 12 बजे के बाद उनकी आंख लग गई । तभी अज्ञात चोर मौका पाकर दोनों गठिया मोटरसाइकिल पर लाद कर चम्पत हो गए हैं । पीड़ित को सुबह जब इस बात की जानकारी हुई । तो पता करने पर मिश्रा फोटोग्राफर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल पर लादकर ले जा रहे चोर दिखाई दे रहे हैं । वहीं पीपल चौराहा तक सीसीटीवी कैमरों में मोटरसाइकिल पर गठिया लादे चोर दिखाई दे रहे है । उसके बाद उनका पता नहीं चल रहा है । पीड़ित शिकायतकर्ता ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह का कहना है । कि शिकायती पत्र मिला है । कस्बा इंचार्ज ऋषभ यादव को जांच करके कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है ।