मिश्रिख /सीतापुर ग्राम सभा नेवदिया में मेन रास्ते की सड़क कटकर तालाब में चली गई है जिससे मोहल्ले वालों को निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर थोड़ी सी भी सावधानी निकलते समय ना रखी जाए तो बाइक वा चार पहिए वाली वाहन तो बिल्कुल नहीं निकल पाएगी और तालाब में ही चली जाएगी क्योंकि इतना गहरा गड्ढा है अगर कोई भी व्यक्ति गिर गया तो उसकी जान भी जा सकती है। गांव वालों का कहना है कि यह सड़क 1 साल से जर्जर पड़ी हुई है जिससे छोटे-छोटे बच्चों को निकलने का खतरा बना हुआ है और ना ही कोई बड़ा वाहन बाहर से आ सकता है और ना ही जा सकता है। प्रधान की घोर लापरवाही के बावजूद भी यह सड़क अभी तक नहीं बनी है और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी जांच की है या मामला ऐसे ही संज्ञान में पड़ा हुआ है लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाए। ताकि गांव वालों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े ।