सीतापुर :दिनांक 23 मार्च 2022 (सू0वि0) जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि सभी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक लेकर नजदीकी जनसुविधा केन्द्र/साइबर कैफे/स्मार्ट फोन से अपना आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति पेंशन धनराशि का भुगतान बाधित हो जाएगा, जिसकी प्रक्रिया निम्नवत हैः- ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर सभी आवेदक अपना मोबाइल नम्बर पंजीकृत करते हुए आधार को सत्यापित करें। Select Pension Scheme > Old Age Pension > Bank A/c No > Enter Registration No > New Mobile No > Send OTP > Captcha code > Submit.