विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट में अपात्रों को दिए जा रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास । सुविधा शुल्क के अभाव में गरीब लाभार्थियों को नही मिल रहे आवास । ग्राम पंचायत आंट के मजरा मीरापुर की रहने वाली गरीब महिला रुकसाना ने जिलाधिकारी को दिया सिकायती पत्र जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लाक कर्मचारियों ने किया था । स्थलीय निरीक्षण । फिर भी गरीब महिला को आज तक नहीं मिला आवास का लाभ । सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत आंट के मजरा मीरापुर में झोपड़पट्टी डालकर रहने वाली गरीब रुकसाना का आरोप है । कि उसका पहले बीपीएल सूची में नाम था । परंतु नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महफूज ने उसका नाम सूची से गायब करा दिया है । जिससे वह प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभ से वंचित हो गई है । मांमले को लेकर उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था । जिस पर ब्लाक कर्मचारियों ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया । और झोपड़ी की फोटो भी खींच कर लाए । परंतु फिर भी उसको आज तक सरकारी आवास का लाभ नहीं मिला है । पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए सरकारी आवास का लाभ दिलाए जाने की मांग की है ।