सीतापुर :वोट डालने में असमर्थ जनता को , डाक मत पत्र की सुविधा होगी

सीतापुर : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन डयूटी पर नियुक्त उन सभी कर्मियों को जो कि उस मतदान केन्द्र पर जहां वह मतदाता के तौर पर पंजीकृत है, अपना वोट डालने में असमर्थ है उन सभी को डाक मत पत्र की सुविधा के पात्र मानते हुए डाक मत पत्र उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था दी गई है। उपर्युक्त के क्रम में प्रथम प्रशिक्षण के समय तथा द्वितीय निर्वाचन डियूटी के साथ संलग्न कर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय को फार्म-12/12क प्रेषित किये गये हैं। उपलब्ध कराये गये फार्म-12/12क मतदान कर्मियों द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण के समय सुविधा केन्द्र (Facilitation Center) पर पूर्ण भरकर प्रस्तुत किया जायेगा जिसके माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया जायेगा या निर्वाचन डियूटी प्रमाणपत्र (ईडीसी) निर्गत किया जायेगा जिसके आधार पर मतदान के दिन ही वह उसी मतदान केन्द्र पर मतदान करेगा जहां उसकी डियूटी है। प्रशिक्षण केन्द्र सीतापुर शिक्षण संस्थान, रस्योरा में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 11 फरवरी 2022 से 17 फरवरी, 2022 तक विधान सभावार 09 टेबल लगायी जायेगी। सुबिधा केन्द्र पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक पोस्टल बैलेट या निर्वाचन डियूटी प्रमाण पत्र जैसी आवश्यकता होगी मतदान कार्मिकों को निर्गत किये जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी। सुविधा केन्द्र पर मतदान कर्मी द्वारा भरे गये प्रपत्र-13क को विधान सभावार नामित राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कर अनुप्रमाणन किया जायेगा तत्पश्चात निर्वाचक नामावली में आवश्यक प्रवृष्टि के उपरान्त पोस्टल बैलेट या निर्वाचन डियूटी निर्गत प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। उन्होंने समस्त मतदान कर्मियों से अपील है कि वह अपना फार्म-12/12क पूर्ण भरकर (निर्वाचक नामावली की भाग संख्या तथा कम संख्या सहित) निर्वाचन डियूटी की छायाप्रति मतदाता पहचान पत्र या पहचान सम्बन्धी अन्य आई0डी0 के साथ प्रशिक्षण केन्द्र सीतापुर शिक्षण संस्थान, रस्योरा में उपर्युक्त निर्धारित तिथियों में सुविधा केन्द्र (Facilitation Center) पर उपस्थित होकर पोस्टल बैलेट या निर्वाचन डियूटी प्रमाण पत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।