सीतापुर: विद्युत कटौती होने से घरों में कैद होने वाले लोग हुए बेहाल

मिश्रिख /सीतापुर: जहां एक तरफ चिलचिलाती धूप ने सभी को बेहाल कर दिया है गर्मी के तेवर तेज होते जा रहे हैं दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता जा रहा है धूप में निकलने से लोग घरों में कैद हो रहे हैं वहीं विद्युत कटौती होने के कारण लोग घरों में भी बेहाल हो रहे हैं आपको बता दें 5 दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही हैं वही मिश्रित क्षेत्र में कस्बे में लटकते हुए तार के जंपर जल कर गिर जाते हैं जिससे हर 10 मिनट के बाद विद्युत सप्लाई घंटे 2 घंटे के लिए बाधित हो जाती हैं रविवार की रात केवल 4 घंटे ही लाइट लोगों को मिल सकी सुबह फिर 4 घंटे के लिए लाइट गायब हो गई जो सुबह 8:00 बजे आ सकी फिर दिन में बराबर ट्रिपिंग होती रही जिससे लोग घरों में भी बेहाल दिखाई दिए  मोहन सर्वेश दीपक आशीष सोहन रमाकांत सोनू रवि ने विधुत की ट्रिपिंग व कटौती बन्द करने की मांग की है   इस संबंध में  जेई अम्बरीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गर्मियों में तेज तपिश होने के कारण जंपर जल जा रहे हैं और  मो  रंनुपुर मो  दौलतपुर मो  थोक अधिक घरों में एसी का लोड चल रहा है जिससे लोड अधिक होने के कारण जंपर उड़ जाता है कहीं कटिया भी डाली जाती है उन्होंने बताया जिसके लिए चेकिंग अभियान  चलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है लोड अधिक होने पर या कटिया मिलने पर सीधे एफ आई आर कराई जाएगी

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/सीतापुर