सीतापुर :बच्चे-किशोर और युवाओं के नाम पर भी बुजुर्गों की पेंशन

शाहजहांपुर में हुए पेंशन घोटाले के तार सीतापुर जिले से जुड़ रहे हैं। कथित दलालों ने अपात्रों को बुजुर्ग पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाए। इसमें तमाम नाबालिगों के भी नाम दर्ज मिले। जिसमें अधिकांश लाभार्थी अपात्र हैं। लाभार्थी शाहजहांपुर के हैं और पेंशन सीतापुर के लोगों के खाते में भेजी गई। जांच में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट निदेशालय को भेजी गई है। प्रकरण में एफआईआर भी हो सकती है।
शाहजहांपुर जिले में बुजुर्ग पेंशन के लाभार्थियों के तमाम बैंक खाते सीतापुर निवासियों के हैं। निदेशक समाज कल्याण के निर्देश पर करीब 120 खातों की जांच हुई। अधिकांश खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलवाए गए है। जिले के आठ ब्लॉकों क्रमश: एलिया, महोली, पिसावां, परसेंडी, हरगांव, सकरन, मिश्रिख, लहरपुर के विभिन्न गांवों में रहने वाले लोगों के खातों में शाहजहांपुर जिले के समाज कल्याण विभाग से बुजुर्ग पेंशन योजना की धनराशि भेजी गई। विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई जांच में अधिकतर खाताधारक 15 से 25 आयुवर्ग के मिले हैं। यह काम सुनियोजित तरीके से किया गया है। अनपढ़ और मजदूर युवकों को बरगला कर खाते खुलवाए गए हैं। कई खाताधारकों के परिजनों को भी इसकी जानकारी नहीं है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में लखीमपुर जिले के एक व्यक्ति और उसके तीन रिश्तेदारों की संलिप्तता बताई जा रही है। उसे मास्टरमाइंड का नजदीकी बताया जा रहा है।

सवांददाता: सूरज शुक्ला