सीतापुर: ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया चंदन तस्कर गिरोह का एक व्यक्ति तीन व्यक्ति मौके से फरार

मिश्रिख सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरसावां निवासी रामनाथ पुत्र पुत्तूलाल थाना कोतवाली मिश्रित जनपद सीतापुर ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया की अपने खेत में लगभग 15 वर्ष पूर्व चंदन के छः पेंड लगाए थे जिनकी चोरी चंदन तस्करों के द्वारा दिनांक 05/03/2022 को चंदन के दो पेड़ काटकर चोरी कर ली गई थी। जिसकी सूचना थाना कोतवाली मिश्रिख को दे दी गई थी। दूसरी बार में पुनः चोरों ने एक पेड़ काट लिया। आज दिनांक 25/05/2022 की रात्रि करीब 1:00 बजे रामनाथ अपने खेत में पेड़ों की रखवाली कर रहा था। तभी चंदन तस्करों का एक गिरोह जिसमें लगभग 4 लोग शामिल थे, खेत में घुस आए यह देख कर रामनाथ ने काफी शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे चोर असलहों से लैस थे और चोरों ने प्रार्थी को असलहे से मारने की कोशिश की तब तक गांव की भीड़ देखकर चोर उल्टे पांव भागे और भागने में कामयाब हुए परंतु एक चोर मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े हुए चोर ने अपना नाम अशोक राजवंशी निवासी ग्राम बेलहैया चौकी बेहमा थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर बताया है। शेष चोरों को ग्रामीणों द्वारा रात्रि में खोजने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वे भाग गए। ग्राम प्रधान व रामनाथ के द्वारा रात्रि में पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन काफी देर तक फोन नहीं मिल सका फोन मिलने पर पहुंची डायल 112 ने चंदन तस्कर अशोक राजवंशी को अपनी हिरासत में ले लिया।