सीतापुर: ब्लाक के सभागार में एक दिवसीय प्रधानों का सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण ।

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित के सभागार में आज खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी के नेत्रत्व में पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान ग्राम स्वराज अभियान के तहत नव निर्वाचित 35 ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । शेष ग्राम प्रधानों को 16 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय व सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमित चतुर्वेदी ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अशोक कुमार रावत एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भाग लिया । आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र ने करते हुए सभी का आभार ब्यक्त किया । खंड विकास अधिकारी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । आयोजित कार्यक्रम में विधायक रामकृष्ण भार्गव ने सरकार व्दारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला और ग्राम पंचायतों में 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके युवाओ को मतदाता सूची में सामिल करने पर जोर दिया । ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय ने शासन व्दारा संचालित बिभिन्न योजनाओ की जानकारी दी । ग्राम पंचायतों पर कराए जाने वाले विकास कार्यों में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की बात कही । खंडविकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम पंचायतों की कार्य प्रणाली से संबधित आधुनिक तकनीकी की जानकारी दी । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी , प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा , प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष मुन्नी देवी के प्रति निधि अनुराग मिश्र पवन , भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी व 35 ग्राम पंचायतों के प्रधान बंधु उपस्थित रहे ।