सीतापुर:होली परिक्रमा महोत्सव के अवसर पर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने संगीत प्रस्तुतीकरण किया और छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया

सीतापुर: मिश्रिख-नैमिषारण्य 84 कोसीय होली परिक्रमा महोत्सव के अवसर आज चौथे दिन उ०प्रा०वि०बीबीपुर कम्पोजिट मिश्रिख के 10 बच्चों द्वारा नाटक एवम् ग्रुप डान्स, सीता बाल वि०म०इ०का० महमूदाबाद के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डान्स, उ०प्रा०वि० भिठौली के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डांस , कस्तूरबा विद्यालय मिश्रिख के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डांस, प्रा०वि० इगलिया मिश्रिख के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डांस,डी०पी०वर्मा मेमा०प०इ०का० खगेसियामऊ के 10 बच्चों द्वारा ग्रुप डांस एवं प्रा०वि० मिश्रापुर के 10 बच्चों द्वारा संगीत प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम को सभी ने देखा एवं अतिप्रसन्न हुये। पढ़े बेटिया बढ़े बेटियां के तर्ज पर क्षेत्रीय कला को उभारने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को स्थान दिया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।