जनपद सीतापुर के तहसील मिश्रिख नगर पालिका में बीते 1 साल पूर्व सभासदों की शिकायत के बाद सीज हुए नगर पालिका मिश्रिख नैमिषारण्य अध्यक्ष सरला भार्गव के अधिकार बहाल हो गए हैं।राज्यपाल की ओर से अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने अधिकार बहाल होने के संबंध में पत्र जिलाधिकारी को जारी किया है ।आदेश मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष ने चार्ज ले लिया है ।आपको बता दें कि करीब 1 साल पूर्व नगर पालिका के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की थी कि नगर पालिका अध्यक्ष ने चुनाव लड़ने के लिए नगर पालिका की वोटर लिस्ट में फर्जी तरीके से वोट बड़वाई उनका नाम मछरेहटा विकासखंड की एक ग्राम पंचायत में भी था। इसके साथ ही चुनाव जीतने के बाद विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया और पालिका के सरकारी आवासों को गलत इस्तेमाल करने की शिकायत भी की गई थी। पालिका के सभासदों की शिकायत की जांच के बाद शासन ने सिटी मजिस्ट्रेट से मामले की जांच कराई थी। जांच के बाद जून 2020 में पालिका अध्यक्ष के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज किए गए थे। शासन द्वारा अधिकार सीज किए जाने के बाद में अध्यक्ष ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसमें राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के जारी आदेश में लिखा है कि डीएम की ओर से गठित तकनीकी समिति की रिपोर्ट के बाद अधिकार बहाली की गई है।
सीतापुर -ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट