सीतापुर :नोडल अधिकारी ने अटवा में जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणो की समस्या

जनपद सीतापुर की विकासखंड मिश्रिख के ग्राम पंचायत अटवा में शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने तथा ग्रामीण स्तर की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान के लिए नोडल अधिकारी अजीत कुमार ने लगाई जन चौपाल l
नोडल अधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराकर लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं, गांव में हुए विकास कार्यो की समीक्षा की। ग्रामीणों की लगभग एक दर्जन समस्या का निस्तारण किया। गांव में सड़क निर्माण का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से स्कूल में शिक्षकों के समय से पहुंचने,व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समय से पुष्टाहार वितरण की जानकारी ली। वहीं, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत गांव में कार्ड धारकों को निशुल्क वितरित होने वाले राशन की जानकारी ली। गांव में दिव्यांग पेंशन के निराश्रित पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन व किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की जांच की। ग्राम पंचायत अधिकारी अमित चतुर्वेदी ने विद्यालय परिसर में छायादार व फलदार पौधे लगाकर ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर अवधेश कुमार पांडे पूर्ति निरीक्षक, ओमेंद्र पाल सिंह एडीओ पंचायत, अमिताभ वर्मा एडीओ समाज कल्याण, डॉ स्वाति सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी अनीता मौर्य ग्राम प्रधान, अमित चतुर्वेदी ग्राम पंचायत अधिकारी, मनोरमा ग्राम रोजगार सेवक, संध्या मौर्य पंचायत सहायक व सबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।