जनपद सीतापुर के तहसील मिश्रिख के ब्लॉक पिसावा की ग्राम पंचायत महतानिया के नव निर्वाचित प्रधान ने कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए शपथ ग्रहण के पहले सेनेटायजर का छिड़काव कराकर ग्रामीणों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराया !जानकारी के अनुसार तहसील महोली की विकास खण्ड पिसावां की ग्राम पंचायत महतनिया की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती देवकली पति दाताराम अर्कवंशी ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए गली मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया!गांव की प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले गांव के चारों तरफ सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया !उसके बाद गांव के गली मोहल्लों से होते हुए गांव के मन्दिर गांव की चौपाल बस्ती व गांव में सैनिटाइज का छिड़काव कराया !ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से कहा कि वे मास्क का प्रयोग करें । साथ ही गांव के वाशिंदे अपने खुद के मकान व दरवाजे की सफाई पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी जन घर के गेट के पास एक सैनिटाइजर रखें जिससे परिवार का व्यक्ति जब भी घर के अन्दर आए तो वह पहले उस सैनिटाइजर से अपने हाथ को सैनिटाइज करें !इसमें यदि किसी को कोई समस्या महसूस हो तो वह अपनी बात सीधे हमसे कर सकता है !कोविड संक्रमण को रोकने के लिए नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम पंचायत वासियों के लिए यह बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर