सीतापुर: नैमिषारण्य अमावस्या मेला स्थगित, श्रद्धालु घर पर ही करें पूजा अर्चन

सीतापुर के नैमिषारण्य 88 हजार ऋषि-मुनियों की तपोभूमि नैमिषारण्य धर्म नगरी जहां प्रतिमाह अमावस्या का मेला होता है इस बार कोविड-19 व धारा 144 को देखते हुए प्रशासन ने अमावस्या मेला स्थगित कर दिया है, श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बार घर पर ही, पूजन अर्चन करें, साथ ही प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है और सुरक्षा की दृष्टि से घर पर ही रहने को कहा है,
नैमिषारण्य धर्म नगरी वह नगरी है यहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु गण पूजन अर्चन करने के लिए नैमिषारण्य तीर्थ आते हैं करोनाकाल की वजह से, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए शासन समय-समय पर कोविड-19 ध्यान में रखते हुए नियमों के साथ पूजन अर्चन करने की छूट भी देती है, अमावस्या मेला में अपार भीड़ होने के कारण से इस बार प्रशासन ने अमावस्या मेला स्थगित कर दिया है, और अपील की है कि घर पर ही रहे सुरक्षित रहें प्रशासन का सहयोग करें.

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर