सीतापुर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका सफाई कर्मी बैठ धरने पर

मिश्रित /सीतापुर: स्थानीय नगर पालिका परिषद में तैनात सफाई कर्मचारियों के नगर अध्यक्ष अमन बाल्मीकि के नेतृत्व सभी सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते तीन दिनों से हड़ताल पर डट गए हैं । धरने पर डटे सफाई कर्मियों का आरोप है । नैमिषारण्य में सफाई कार्य पर नियुक्त बैकलाक सफाई कर्मचारियों से सफाई का कार्य लिया जाए । राज्य वित्त प्राप्त होने पर प्रथम सप्ताह में समस्त सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाए । सफाई कर्मचारियों से की जाने वाली भविष्य निधि कटौती का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए । ठेका सफाई कर्मचारियों का 308.85 पैसे के दर से एरियर का भुगतान किया जाए । सफाई कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि व समय वेतन का बकाया अवशेष एरियर का भुगतान किया जाए । सफाई कर्मचारियों के न्यू पेंशन स्कीम के रूप में की जाने वाली कटौती का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए । सफाई कर्मचारियों को प्रति मांह सफाई उपकरण उपलब्ध कराए जाए । मृतक आश्रितों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान कराया जाए । समस्त कर्मचारियों को मौसम अनुसार वर्दी उपलब्ध कराई जाए । ठेका सफाई कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए ईपीएफ कटौती कराई जाए । उपरोक्त मांगों को लेकर सभी सफाई कर्मचारी बीते तीन दिनों से धरने पर डटे हुए है । उनका कहना है । कि प्रशासन व्दारा जब तक मांगे नहीं मानी जाती है । तब तक वह सफाई कार्य से बिरत रहकर अनिस्चित का‌लीन धरने पर डटे पर डटे रहेगे । इस अवसर पर गिरजा स्वरूप , राहुल कुमार , सागर कुमार , श्याम , नीरज , सुरेश चंद्र बाल्मीकि , रवी बाल्मीकि , राज बाल्मीकि , सचिन बाल्मिकी , पंकज बाल्मिकी , सुनील कुमार आदि सहित सभी कर्मचारी धरने पर बैठ कर बिरोध प्रदर्शन कर रहे है ।

ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर