सीतापुर : लाखों रुपयों की लागत से खरीदे गए मोबाइल शौंचालय देख रेख न होने के कारण कबाड़ में हुए तब्दील

मिश्रित /सीतापुर : नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य की ओर से बीते समय लाखों रुपयों की लागत से खरीदे गए मोबाइल शौचालयों की देख रेख व रख रखाव न होने के कारण कबाड़ में तब्दील हो गए है । ज्ञात हो कि महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मांस में 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला सम्पन्न होता है । जिसमें स्वच्छता की दृष्टि से दर्जनों मोबाइल शौचालयों की आवश्यकता पड़ती है । इसी लिए नगर पालिका परिषद व्दारा बीते समय लाखों रुपयों की लागत से आधा दर्जन तक मोबाइल शौचालय खरीदे गए है । लेकिन पालिका के कर्मचारियों व्दारा इन शौचालयों की देख रेख व रख रखाव न रखने के कारण सभी मोबाइल शौचालय कबाड़ में तब्दील हो गए है । यह सभी मोबाइल शौचालय मेला मैदान की भूमि पर जल भराव में पड़े रहकर वर्षों से मरम्मत कराने की बाट जोह रहे है ।

सवांददाता: ज्ञानेन्द्र मौर्य