लहरपुर सीतापुर। विकासखंड लहरपुर के अंतर्गत ग्राम अकबापुर निवासी रामप्रकाश पुत्र रामेंद्र सहित लगभग 1 दर्जन से अधिक मनरेगा मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी अखिलेश चौबे के सम्मुख ग्राम सभा जगमालपुर के ग्राम प्रधान पप्पू पुत्र गोले राम व पंचायत मित्र विशंभर पुत्र कामता के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गालियां देने व मारने पीटने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें लगभग 1 दर्जन से अधिक मनरेगा मजदूरों ने बताया कि वह लोग ग्राम जगमालपुर में मनरेगा का काम कर रहे थे जहां जमील के खेत के उत्तर मेन रोड पर काम चल रहा था इसके उपरांत जब पीड़ित रामप्रकाश व अन्य मजदूर ग्राम प्रधान तथा पंचायत मित्र से मास्टर रोल मांगा तो वह गालियां देते हुए मारने पीटने की धमकी देने लगे जिस पर आक्रोशित मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी के सम्मुख प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालों में परमेसुर, मनोज कुमार, रतनलाल, रामनिवास, महेश, राजकुमार, कलावती, रामू, अवधेश, राम लोटन, छोटेलाल, मन्द्रिका, सर्वेश, दुलारे, दिनेश, छोटेलाल सहित मजदूर मौजूद रहे।
ज्ञानेंद्र मौर्य/ जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर