लहरपुर सीतापुर… तहसील क्षेत्र के एक छोटे से गांव में बीती रात विश्व विख्यात भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के भजनों ने समा बांध दिया ग्रामीण अपने बीच इतने बड़े गायक को पाकर पूरी रात जागरण में मंत्रमुग्ध हो आनंद उठाते रहे। बताते चलें कि क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने अपने निज निवास ग्राम घूरे पारा स्थित बालाजी ब्रिक फील्ड पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे व जागरण का आयोजन बृहस्पतिवार की रात को पूर्ण मनोयोग से किया जहां कार्यक्रम मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रहे वही जागरण के मुख्य आकर्षण विश्व विख्यात सेलिब्रिटी गायक लखबीर सिंह लक्खा ने दर्जनों भजन गाकर के ग्रामीण परिवेश के कण-कण में नैसर्गिक उर्जा भर दी जागरण कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने से जहां प्रशासन पूरी रात पसीना बहाता दिखा वहीं बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गए बालाजी दरबार के मंच पर भजनों में झांकियों का एहसास सिलसिलेवार क्रम चला की विधानसभा क्षेत्र से आए अपार जनसमूह तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मंत्रमुग्ध हो पूरी रात जगराते का आनंद लेता रहा। सालासर धाम बाबा मेहंदीपुर धाम के नाम से सजा दरबार लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा वहीं पूरी विधानसभा से आए लोगों के लिए विधायक सुनील वर्मा ने भव्य विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें एक लाख से कहीं अधिक लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया जो जो स्वयं में एक ऐतिहासिक आयोजन को दर्शाता है श्रद्धा और विश्वास के चलते समूचे क्षेत्रवासी भक्ति पूर्ण कार्यक्रम से सरोबार होकर हनुमान जी के भजनों व उनसे संबंधित झांकियों का दिसावर लोकन कर आनंद की अनुभूति की। कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह में अपने संबोधन में जहां इस कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम आयोजक सुनील वर्मा की सराहना कर पीठ थपथपा या वही भाजपा की रीति और नीति से जुड़ी बातों को भी लोगों के मन मस्तिष्क तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इस अवसर पर प्रमुख रूप से केंद्रीय पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के चेयरमैन व सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, स्नातक क्षेत्र के सदस्य विधान परिषद इंजीनियर अवनीश कुमार पटेल, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा विभाग प्रचारक बैरिस्टर जुट संघ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन चंद्र कुमार मिश्रा बापू पीसीडीएफ चेयरमैन सत्य प्रकाश मिश्रा भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंदू सिंह चौहान राजेश्वर रस्तोगी पूर्व एमएलसी राकेश सिंह ब्लाक प्रमुख लहरपुर उमाशंकर वर्मा परसेंडी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह बबलू संजय वर्मा, ब्लाक प्रमुख हरगांव कमलेश वर्मा, नगर पंचायत तंबौर चेयरमैन झब्बन बेग,भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, जय कुमार वर्मा, सलिल श्रीवास्तव, रामे बाजपेई अनूप श्रीवास्तव उत्तम वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष रामजीवन जयसवाल, राजू जैन, सहित हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे वहीं प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य तहसीलदार मदन मोहन वर्मा क्षेत्राधिकारी लहरपुर ,बिसवाँ, सिधौली, सहित आधा दर्जन थानों के प्रभारी व सहायक विकास अधिकारी परसेंडी रामपाल वर्मा ,लहरपुर सत्येंद्र कुमार भारी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन अरुण सिंह आचार्य व अतिथियों का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक विधायक सुनील वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।